रामनगर : घास लेने गई युवती पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले तेलीपुरा का है. जहां घास लेने गई एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. गनीमत रही कि अन्य महिलाएं मौके पर मौजूद थीं, जिनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. इससे युवती की जान बच पाई.

युवती पर गुलदार ने किया हमला: जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आम पोखरा रेंज के तेलीपुरा गांव में आसमा नाम की एक युवती अपने परिजनों के साथ खेतों के किनारे घास काटने गई थी. तभी अचानक से गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया. युवती की चीख पुकार सुनकर उसकी मां समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया. शोर मचाने पर गुलदार युवती को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पुरुषों की टीम ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में की जीत दर्ज, दिल्ली को 36-25 से हराया

युवती के चेहरे समेत अन्य अंगों पर गहरे घाव: परिजन और अन्य लोगों ने घायल युवती को आनन-फानन में रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती का उपचार किया गया. युवती के चेहरे समेत अन्य जगहों पर गुलदार के नाखून से गहरे घाव हो गए. इस घटना के बाद तेलीपुरा क्षेत्र में गुलदार को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध इस जगह पर विदेशी महिलाओ से करवाया जा रहा था गंदा काम, पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को लिया हिरासत में

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग: वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां वन कर्मियों ने गश्त करने की बात कही है. साथ ही ग्रामीणों से अंधेरा होने पर अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की गद्दी हाथ से जाने के बाद अब क्या पंजाब की सत्ता सम्भालेंगे केजरीवाल? कांग्रेस और बीजेपी का दावा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें