हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा के 6 और दंगाई अंदर, अब तक 74 पहुंचे जेल के अंदर

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा दंगे में दंगाइयों के चिह्निकरण के साथ उनकी गिरफ्तारियों की सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस ने घटना से जुड़े 6 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 74 दंगाइयों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की थी। मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। टीमों ने घटनास्थलों के आसपास के लगे सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के

यह भी पढ़ें 👉  यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरने से युवती की मौत

आधार पर 6 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार तक नामजद समेत 68 दंगाइयों को पकड़ा जा चुका था। ताजा गिरफ्तारियों में सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान बनभूलपुरा, उमेर पुत्र स्व. राशिद निवासी लाइन नंबर 8 बिलाली मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा, समीर पुत्र स्व. मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9 बनभूलपुरा, फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा, जिशान पुत्र स्व. जहीर खान निवासी ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर बनभूलपुरा और गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा बनभूलपुरा हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ को टक्कर लगने के विवाद में बवाल, कांवड़ियों पर कार सवार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें