हल्द्वानी: प्रशासन का बुलडोजर चला, आईटीआई और कार्यशाला रोड से अतिक्रमण हटाया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (नैनीताल): शहर में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है। हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई रोड और कार्यशाला रोड किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया।

🛠️ अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

  • संयुक्त अभियान: नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

  • ध्वस्तीकरण: कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बनी दर्जनों कच्ची व पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया।

  • जब्तीकरण: सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेलों और रेहड़ियों को जब्त कर लिया गया।

  • अवैध शराब परोसने का आरोप: प्रशासन ने बताया कि आईटीआई के पास बनी कुछ दुकानों में अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल के छात्र ने भालू से भिड़कर बचाई दोस्त की जान, बहादुरी की हो रही सराहना

📢 अधिकारियों की चेतावनी

मौके पर मौजूद एमएनए परितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी:

“बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर यह कार्रवाई की गई है। अब किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि आम जनता को सुगम यातायात और सुरक्षित वातावरण मिल सके। यह कार्रवाई इसलिए ज़रूरी थी क्योंकि पूर्व में अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों पर वर्षा-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट

🌲 रामनगर में वन भूमि से भी हटा था अतिक्रमण

गौरतलब है कि बीते दिनों नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।

  • विरोध: स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बेघर कर दिया गया है।

  • कार्रवाई: पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर वन भूमि को खाली कराया था।

यह भी पढ़ें 👉  हरीश रावत का तीखा वार: 'टाइगर अभी जिंदा है', भाजपा को उत्तराखंड में हराने का दावा