हल्द्वानी : शक के चलते पति ने पत्नी के सिर पर ईंट से कई बार किया हमला, महिला की हालत नाजुक

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा (हल्द्वानी): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक हैवान पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से कई बार हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई और उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को पति के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल भेजा, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


 

घटना का विवरण

 

  • घटनास्थल: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र।
  • हमले का कारण: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति ने शक के वजह से पत्नी के ऊपर हमला किया। बताया जा रहा है कि उनका बेटा कुछ दिन पहले ही अज्ञात कारणों के चलते गोला नदी पुल से कूदकर आत्महत्या कर चुका था, जिसके बाद से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।
  • चोटें: पति के सिर पर इस कदर खून सवार था कि वह लगातार ईंट से हमला कर रहा था, जिससे महिला का सिर बुरी तरह फट गया।
  • बचाव: आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर महिला को पति के चंगुल से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का ड्रीम प्रोजेक्ट: ₹3,300 करोड़ का 'शारदा कॉरिडोर' शुरू, चंपावत बनेगा आस्था, प्रकृति और आजीविका का केंद्र

 

उपचार और पुलिस कार्रवाई

 

  • अस्पताल: गंभीर रूप से घायल महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
  • रेफर: हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
  • पुलिस हिरासत: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
  • जाँच: पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल शुरू की और मौके से सबूत जुटाए।
  • अधिकारी का बयान: पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर (शिकायत) नहीं आई है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कोतवाली से महज 50 मीटर दूर प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  बिहार चुनाव सर्वे 2025: महागठबंधन को मामूली बढ़त, तेजस्वी यादव CM पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें