हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा में ‘राधिका ज्वेलर्स’ से लाखों की चोरी, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना गायब

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (नैनीताल): हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा चौराहे के पास कालाढूंगी मुख्य सड़क पर स्थित राधिका ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रविवार की सुबह जब दुकान स्वामी ने दुकान खोली तो अंदर का हाल देखकर हक्का-बक्का रह गए। दीवार टूटी हुई थी और शोकेस से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

🔍 चोरी का तरीका और नुकसान

  • घुसपैठ का रास्ता: चोर ज्वेलर्स शोरूम के बगल में खाली पड़ी दुकान के माध्यम से अंदर घुसे। यह दुकान एक व्यापारी ने किराए पर ली थी और कपड़े का शोरूम बनाने के लिए उसमें कारपेंटर काम कर रहे थे।

  • दीवार तोड़ी: चोरों ने छैनी और हथौड़ी का इस्तेमाल करके दीवार तोड़ी।

  • तिजोरी काटने का प्रयास: चोरों ने गैस कटर मशीन से दुकान की तिजोरी भी काटने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए।

  • डीवीआर चोरी: दुकान में लगे 6 सीसीटीवी कैमरे और बाहर लगे दो कैमरों की डीवीआर (DVR) भी चोर अपने साथ ले गए

  • नुकसान का अनुमान: राधिका ज्वेलर्स के स्वामी नवनीत शर्मा ने बताया कि दुकान में बने 11 शोकेस में रखे सभी सोने और चांदी के आभूषण गायब हैं। उनका अनुमान है कि करीब 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना चोरी हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कीटनाशक गटकने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुक्तेश्वर पुलिस करेगी जांच

🗓️ घटना का समय और संदेह

  • समय: घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है, क्योंकि शनिवार को दुकान बंद रहती थी। दुकान स्वामी को रविवार को दुकान खोलने पर चोरी का पता चला।

  • संदेह: पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में संदेह जताया गया है कि बगल की दुकान में काम करने वाले कारपेंटरों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान स्वामी ने भी इस बात पर हैरानी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से मजदूर की दबकर मौत

👮 पुलिस की कार्रवाई

  • निरीक्षण: सूचना मिलते ही मुखानी थाना अध्यक्ष सुनील जोशी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

  • साक्ष्य: पुलिस को मौके से चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए छैनी, हथौड़ी और बड़ा गैस कटर जैसे उपकरण दुकान में ही पड़े मिले हैं।

  • जांच: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और फोरेनसिक टीम जल्द ही मौका मुआयना करने पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल के छात्र ने भालू से भिड़कर बचाई दोस्त की जान, बहादुरी की हो रही सराहना