हल्द्वानी: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाकू और ताला
तोड़ने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि उनका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मय फोर्स के साथ बरसाती नहर के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। जब उन्हें पास आने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर
घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया गया। जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों राजेश आर्या ऊर्फ राजू चर्सी पुत्र स्व. हरीश चन्द्र
आर्या व राहुल बिष्ट ऊर्फ थापा पुत्र वीर बहादुर बिष्ट निवासी जमरानी कालोनी अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा के पास से पुलिस को दो अदद चाकू व ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए। जबकि फरार आरोपी संदीप गोस्वामी ऊर्फ इक्का पुत्र लक्ष्मी कान्त गोस्वामी जमरानी कालोनी का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी : महिला से लाखों की रकम हड़पने का मामला आया प्रकाश में

यह भी पढ़ें 👉  200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से एलआईयू स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की मौत, हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में शोक की लहर

इधर गश्त के दौरान गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने भी अदद चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम हिमांशु आर्या पुत्र स्व. हरीश
आर्या निवासी पंचायतघर बताया है। पुलिस के अनुसार तीनों नशे के आदी हैं। कोविड कफ्रर्यू के बीच मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसे न होने पर वह
वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  गुंजन का बड़ा कद, नगर निकाय चुनाव में उधम सिंह नगर में अधिकतर सीटों पर विजय प्राप्त करने पर सी एम धामी ने गुंजन सुखीजा की थपथपाई पीठ