हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में शादीशुदा महिला मोबाइल शॉप के मालिक को अपना दिल दे बैठी. महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो उनसे अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया है. लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. आखिर में परेशान होकर पति थाने पहुंचा और पुलिस से अपना घर बचाने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने भी महिला और उसके प्रेमी को थाने बुला लिया.
जानकारी के मुताबिक मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार इलाके में एक मोबाइल शॉप है. उसी मोबाइल शॉप के मालिक से महिला की बातचीत होने लगी. कुछ दिनों में ये बातचीत प्यार-मोहब्बत में बदल गई. इसके बाद मोबाइल शॉप के मालिक ने महिला को एक मोबाइल भी गिफ्ट कर दिया.
बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा मोबाइल पर घंटों बात करने लगे. इसी बीच पति को भी खबर लग गई कि उसकी पत्नी का किसी मोबाइल शॉप वाले के साथ चक्कर चल रहा है. पहले तो पति ने अपने स्तर पर ही महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक के प्यार में पागल महिला किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थी. आखिर में पीड़ित पति गुरुवार को पुलिस को पास पहुंचा और अपने घर बचाने की गुहार लगाई.
इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को भी थाने बुलाया, जहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद मामला सुलझ गया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मोबाइल शॉप मालिक के खिलाफ शिकायत मिली थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें