हल्द्वानी: स्कार्पियो और अल्टो कार की भीषण टक्कर, तीन की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देर रात करीब 1:00 बजे एक स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


 

कैसे हुआ हादसा और कौन थे पीड़ित?

 

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से आ रही अल्टो कार की टक्कर हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो से हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में अल्टो कार में सवार हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कॉर्पियो सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी अस्पताल में बेटे का इलाज कराने आए बुजुर्ग का बैग ले उड़े चोर, सीसीटीवी में घटना के बाद मंदिर में हाथ भी जोड़ते दिखे शातिर

 

घायलों का चल रहा इलाज, पुलिस कर रही जांच

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़, नशे के तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

 

जिले में सड़क हादसों की चिंताजनक स्थिति

 

यह हादसा नैनीताल जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की श्रृंखला में एक और कड़ी है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों (2023, 2024 और 2025) में जिले में 426 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 305 लोगों की मौत हुई और 424 लोग घायल हुए। इन हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और नशे की हालत में ड्राइविंग करना बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: एसएसपी ने किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का तबादला
Ad Ad Ad