हल्द्वानी : पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने हथौड़े से हमला कर सिर फोडा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  सिर पर पहले से ही कर्ज था। दपंति और उधार मांग रहा था। युवक के मना करने पर दंपति ने हथौड़े से हमला कर सिर फोड़ दिया। युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंद्रानगर निवासी नाजरा ने पुलिस को बताया कि घर के पास ही नफीस उर्फ अंसारी अपनी पत्नी यासमीन के साथ रहता है। आरोप है कि नफीस ने उनके बेटे नाजिम से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। समय पूरा होने के बावजूद वह पैसे वापस नहीं कर रहे थे। बीती 28 अप्रैल की रात नाजिम घर से दवा लेने जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ को टक्कर लगने के विवाद में बवाल, कांवड़ियों पर कार सवार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप

बरसाती रोड के पास नफीस और यासमीन ने नाजिम को रोक लिया। वह नाजिम से कुछ और रुपये उधार मांगने लगे। नाजिम ने पूर्व के पैसे मांगते हुए उधार देने से इंकार कर दिया। इस पर दंपति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और हथौड़े से उसके सिर पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 दिन से यमुनोत्री हाईवे बाधित, स्यानाचट्टी झील का जलस्तर घटा

नाजिम को डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक नाजिम के सिर की हड्डी टूट गई है और सिर पर 15 टांके लगाने पड़े। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि घायल की मां की ओर से तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन 2025: जानिए कब है भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व और शुभ मुहूर्त

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें