हल्द्वानी: घर के अंदर जमीन में ड्रम गाड़कर बेच रहे थे कच्ची शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर कच्ची शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को उस समय हैरानी हुई जब उन्होंने जमीन के नीचे गाड़े गए ड्रमों से भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 

चारपाई के नीचे जमीन में छिपा रखी थी शराब

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के लिए खालसा का बड़ा संकल्प काशीपुर से पंजाब रवाना हुई मेडिकल टीम, विधायक चीमा ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फतेहपुर गुजरौड़ा कंजर बस्ती में दो भाई लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं। इस पर शनिवार देर रात पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की। पुलिस ने जब घर के अंदर बने टिनशेड वाले कमरे में तलाशी ली, तो उन्हें चारपाई के नीचे जमीन में नीले रंग के दो ड्रम गड़े मिले। इन ड्रमों में करीब 250 पाउच कच्ची शराब छिपाई गई थी। पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों भाई दीवार फांदकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड BJP ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, 2027 चुनाव को देखते हुए हुआ गठन

 

दोनों पेशेवर अपराधी फरार, गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी

 

मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान अरुण आर्या और करन आर्या के रूप में हुई है। इन दोनों भाइयों पर पहले से ही आबकारी एक्ट के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल, दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: तीन तलाक के बाद महिला से पति, ससुर और देवर ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad