चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छैकुड़ा गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को नाले में पत्थरों से दबा दिया। यह घटना बीते सोमवार (24 नवंबर) की है, जिसका खुलासा चमोली पुलिस ने बुधवार (26 नवंबर) को आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद किया।
🔪 घटना का विवरण
-
मृतका: दमयंती देवी (51 वर्ष)।
-
आरोपी: महावीर प्रसाद देवली (पति)।
-
घटनाक्रम: सोमवार (24 नवंबर) दोपहर को महावीर प्रसाद देवली की अपनी पत्नी दमयंती देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्से में आकर महावीर प्रसाद ने पत्नी पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
-
सबूत मिटाने का प्रयास: हत्या के बाद आरोपी ने देर रात पत्नी के शव को गाँव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नाले में ले जाकर पत्थरों से दबाकर छुपा दिया।
🔎 ऐसे खुला पूरा मामला
-
पुत्र की शिकायत: मंगलवार (25 नवंबर) को दमयंती देवी का बड़ा बेटा विनय देवली (जो नारायणबगड़ से देहरादून गाड़ी चलाता है) जब घर पहुँचा और माँ को नहीं पाया, तो उसने पिता से पूछा। पिता द्वारा अस्पष्ट जवाब मिलने पर विनय ने तलाश शुरू की।
-
पुलिस जाँच: कहीं से कोई जानकारी न मिलने पर विनय ने मंगलवार रात को ही पुलिस चौकी नारायणबगड़ में माँ के लापता होने की सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस टीम छैकुड़ा गाँव पहुँची और जाँच शुरू की।
-
सख्ती से खुलासा: पुलिस का शक पति महावीर प्रसाद देवली पर गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
-
शव बरामदगी: महावीर प्रसाद देवली की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी का शव बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

