भारी बरसात भी नही डिगा पाई नगर निगम टीम के हौसले को, झमाझम बरसात में भी शहर में  साफ सफाई के साथ कीटनाशको का छिड़काव जारी

Even heavy rains could not deter the morale of the Municipal Corporation team, spraying of pesticides continued in the city along with cleanliness even in heavy rains.

खबर शेयर करें -
‏राजू अनेजा, काशीपुर। विगत 48 घंटे से क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के बावजूद नगर निगम की टीम डेंगू एवं मलेरिया जैसी महामारी के बचाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है। झमाझम बरसात के बीच ही नगर निगम की टीम द्वारा नगर की नालियों में साफ सफाई करवा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया तथा मच्छरों से बचने के लिए गली मोहल्ले में फॉगिंग भी कराई गई। नगर निगम की टीम की सक्रियता की चारों ओर काफी सराहना व्यक्त की जा रही है।
 बताते चले कि नगर निगम काशीपुर में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय का मुख्य उद्देश्य नगर को साफ व स्वच्छ रखकर नगर की सुंदरता को बनाये रखना है उनकी इसी कार्य कुशलता के दम पर आज भरी बरसात के बाद भी नगर निगम की टीम नगर को साफ व स्वच्छ रखने में पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दी। मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने विगत 48 घण्टो से हो रही झमाझम बरसात के बावजूद भी नगर के विभिन्न वार्डों के नाले एवम नालियों की तल्ली ताड सफाई करा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जिसके बाद गली मोहल्लों में फागिंग भी कराई गई। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने
क्षेत्र वासियों से आवाहन करते हुए कहा कि अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने गली मोहल्ले को भी साफ-साफ स्वच्छ रखने में नगर निगम का पूर्ण सहयोग दें कहीं पर भी पानी को इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर के लारवा पैदा होते हैं उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में वायरल बुखार को देखते हुए पानी उबालकर पीने तथा भोजन एवं खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने एवं बाहर का खुला खाद्य पदार्थ सेवन न करने का आह्वान करते हुए कहा कि मच्छर जनित रोग मलेरिया एवं डेंगू से बचने के लिए बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं,2 दिन तक बुखार न उतरने पर अपने निकटतम चिकित्सक से परामर्श लें। नगर आयुक्त विवेक रॉय ने कहा कि नगर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी इसलिये नगर निगम द्वारा चलाऐ जा रहे स्वछता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे।इधर मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय के जुझारू नेतृत्व की चारों ओर काफी प्रशंसा व्यक्त की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  यहां धू धू कर जला लेडीज कपड़ों का शोरूम, अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा