यहां समरसेबल से अचानक निकलने लगा खोलता हुआ पानी, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर ।सर्दियों में ट्यूबवेल या हैंडपंप से सुबह गुनगुना पानी आना आम बात है। इसके विपरीत यदि कहीं खौलता पानी आने लगे तो कौतुहल का विषय है। निकटवर्ती क्षेत्र गांव नारायणपुर के एक घर में लगे सबमर्सिबल से अचानक खौलता पानी आने लगा है। इसे देखकर ग्रामीण हैरान हैं। पानी इतना गर्म है कि हाथ जल रहा है। सूचना आसपास फैली तो तमाम भीड़ और मीडिया एकत्र हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आपातकाल के 'लोकतंत्र सेनानियों' को मिलेगी पेंशन

बता दें कि गांव नारायणपुर निवासी बेगराम सिंह पुत्र छोटे सिंह ने करीब 2 वर्ष पूर्व अपने मकान में सबमर्सिबल लगवाया था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे रोज की तरह ग्रहणी रानी ने जब सबमर्सिबल चलाया तो अचानक खौलता पानी निकलने लगा। रानी देवी ने पानी की बाल्टी में जैसे ही हाथ डाला तो उसका हाथ जल गया, जिसे देख परिजन दंग रह गए। मकान मालिक  बैकग्राउंड सिंह ने बताया कि ऐसा पहली  बार हुआ है जब सबमर्सिबल से गर्म खौलता हुआ पानी निकल रहा है, पहले इस तरह का कोई भी मामला नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान ! यहां गड्ढो से पटी सर्विस रोड पर मंडरा रही है मौत , रोजाना होते हैं हादसे पर कोई सुध लेवा नहीं

 

 

क्या कहते है विशेषज्ञ

सल्फर रॉक्स की मात्रा ज्यादा होने से प्रायः नीचे से जो पानी निकलता है, वह काफी गरम होता है। इसकी जांच करने के बाद ही सही कारण बताया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी से गिरे बीडीसी सदस्य के पति की मौत

-डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग, पंतनगर विश्वविद्यालय

 

Ad Ad Ad