रामनगर: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, वन तस्करों को पकड़ने जा रहे कर्तव्यनिष्ठ वनकर्मी की मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर पिरूमदारा के पास आज सुबह लगभग 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वन विभाग के ड्राइवर मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।


🚗 हादसे का विवरण

 

  • मृतक: मनीष बिष्ट (35 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, निवासी चिलकिया, रामनगर। (वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात)।

  • समय: आज सुबह लगभग 3 बजे।

  • वाहन: वन विभाग की बोलेरो (UK04GD165) और अर्टिगा कार (UK19TA1342)।

  • कारण: वन रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मनीष बिष्ट तस्करों की हरकतों को देखते हुए अन्य वनकर्मियों को हल्दुआ चौकी से लेने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

  • परिणाम: टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो चला रहे मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: स्कूल के पास जंगल से 161 जिलेटिन की रॉड बरामद, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

🤕 घायलों की स्थिति

 

हादसे में अर्टिगा कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल दुग्धशाला में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण
घायल का नाम निवास स्थान स्थिति
सुशीला देवी (60 वर्ष) पौड़ी गढ़वाल गंभीर, हायर सेंटर रेफर
आनंद बल्लभ जोशी इंद्रपुरम, गाज़ियाबाद गंभीर, हायर सेंटर रेफर
धर्मेंद्र सिंह थलीसैण, पौड़ी गढ़वाल हल्की चोटें, प्राथमिक उपचार के बाद बाहर गए

CMS डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने अस्पताल लाए गए चार लोगों में से एक को मृत घोषित करने और दो को हायर सेंटर रेफर करने की पुष्टि की।

💔 शोक और जाँच

 

वन विभाग के समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी मनीष बिष्ट की मौत से पूरे विभाग में शोक की लहर है। वह अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है, जिसमें रॉन्ग साइड ड्राइविंग और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक: 28 प्रस्ताव पास, सभी 60 पार्षदों को अहमदाबाद और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के भ्रमण का प्रस्ताव भी मंजूर