आगाज हो तो ऐसा…2 चौके, 3 छक्के..डेब्यू में धमाका कर 14 साल के बच्चे ने बड़ों को बनाया फैन

खबर शेयर करें -

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया.

वैभव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज शानदार छक्के के साथ किया.

वैभव के आईपीएल करियर की पहली गेंद शार्दूल ठाकुर ने डाली. शार्दूल जैसे अनुभवी गेंदबाज को वैभव ने पहली गेंद पर चौंका दिया. वैभव ने पहली ही गेंद पर दमदार छक्का ठोका. उनके इस तरह से आईपीएल के आगाज को देख मैदान समेत क्रिकेट के कई दिग्गज दंग रह गए. सभी ने वैभव की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें 👉  कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, नए नियम 1 मई 2025 से लागू

वैभव ने खेली तूफानी पारी

वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली. वैभव ने अपनी पारी में बड़े-बड़े शॉट्स के अलावा तकनीक भी दिखाई और स्पिनरों को काफी अच्छी तरह से खेला. वैभव की पारी और राजस्थान की शुरुआत देख लग रहा था कि टीम यह मुकाबला जीत लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अंतिम के ओवर में लखनऊ के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सुपर जायंट्स को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें 👉  इस 1 चीज को खाने से सुबह टॉयलेट में निकलेगा सारा बैड कोलेस्ट्रॉल, जानें सेवन का सही तरीका

वैभव ने अपने आगाज के साथ यह बता दिया कि वह कितने प्रतिभावान हैं और आने वाले समय में टीम के लिए और कितने धमाकेदार पारियां खेलते हुए नजर आएंगे. वैभव की पारी देखकर राहुल द्रविड़ समेत डगआउट में मौजूद हर खिलाड़ी खुशी से झूम रहा था. सबने वैभव के लिए जमकर तालियां बजाई और उनकी तारीफ की.

आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

बिहार के ताजपुर में 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. इसके बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.