रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की के खंजरपुर क्षेत्र में ज़हरीले साँपों के एक अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। वन विभाग की टीम ने एक शिकायत के आधार पर यहाँ के एक गोदाम में छापा मारा और वहाँ से 86 ज़हरीले साँप बरामद किए। इनमें 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर शामिल हैं।
लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी चल रहा था धंधा
वन विभाग को पीएफए ऑर्गेनाइजेशन से शिकायत मिली थी कि एक गोदाम में साँपों का अवैध कारोबार चल रहा है। जाँच में पता चला कि सर्प विष संग्रहण केंद्र के संचालक नितिन कुमार को दिसंबर 2022 में एक साल के लिए सशर्त अनुमति मिली थी, जो दिसंबर 2023 में ही खत्म हो चुकी थी। इसके बावजूद वह अवैध रूप से यह कारोबार चला रहा था।
वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
छापेमारी के दौरान गोदाम का मालिक नितिन कुमार मौके पर नहीं मिला। उप प्रभागीय वन अधिकारी, रुड़की सुनील बलूनी ने बताया कि बरामद की गईं दोनों प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में संरक्षित हैं। टीम ने सभी साँपों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें