जेके सुपर स्ट्रॉन्ग सीमेंट द्वारा गोष्ठी आयोजित, निर्माण गुणवत्ता पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: क्षेत्र के बेरीपड़ाव स्थित एक्सपर्ट रूफिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में जेके सुपर स्ट्रॉन्ग सीमेंट द्वारा एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के अनेक बिल्डर्स, ठेकेदारों, निर्माण से जुड़े लोगों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान जेके सीमेंट के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सीमेंट की गुणवत्ता, मजबूती और टिकाऊपन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही भवन निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सही अनुपात में सामग्री के उपयोग, मजबूत स्लैब निर्माण तथा सुरक्षित निर्माण तकनीकों पर भी प्रकाश डाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ: नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में वनाग्नि पर वायुसेना का प्रहार; एमआई-17 ने पाया काबू

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने जेके सीमेंट द्वारा आयोजित इस तरह की जागरूकता गोष्ठियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आम लोगों को भी सही जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे सुरक्षित और टिकाऊ भवनों का निर्माण संभव हो पाता है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : कपड़े के स्टॉल से 17 वर्षीय युवती का अपहरण, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

एक्सपर्ट रूफिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक संतोष भट्ट एवं संजय भट्ट ने जेके सीमेंट के अधिकारियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के तकनीकी कार्यक्रम क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर जेके सीमेंट के डिस्ट्रिक्ट सेल्स मैनेजर कमलेश राणा, साइट इंजीनियर अभिनाथ कुमार तथा स्लैब इंजीनियर रिमांशु कोहली ने सभी बिल्डर्स एवं विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

Ad Ad