G20 सम्मेलन में पुलिस की व्यस्तता के चलते काशीपुर के युवाओ ने निभाया खाकी का धर्म, काशीपुर के चैती मेले में शहर के चिन्हित युवाओ ने पुलिस ऑफिसर के रूप में संभाली पूरी व्यवस्था

Due to the busyness of the police in the G20 conference, the soldiers of Kashipur played the religion of Khaki, to make arrangements in the teal fair of Kashipur, the identified youth of the city took over the reins as police officers.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर । 28 मार्च से रामनगर में चल रहे जी-20 सम्मेलन अधिकांश पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वीवीआइपी ड्यूटी के चलते पुलिस बल की कमी को देखते हुए काशीपुर के चैती मेले में व्यवस्था  बनाने के लिए शहर के चिन्हित युवाओ ने पुलिस ऑफिसर के रूप में अपनी बागडोर संभाली जिनकी पूरे क्षेत्र में काफी सराहना व्यक्त की जा रही है।

काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के G 20 सम्मेलन में ड्यूटी होने के कारण पुलिस बल की कमी होने पर  अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर  के निर्देशन में वीवीआइपी ड्यूटी के  दौरान काशीपुर पुलिस द्वारा शहर के 20 नौजवानों को चिन्हित कर स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में वीवीआइपी ड्यूटी करवाई गई, इसी प्रकार खालसा फाउंडेशन के करीब 20 जवानों द्वारा माता बाला सुंदरी मेले के डोले को सकुशल चैती मेले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली गई काशीपुर के 20 नौजवान बॉक्सरो ने माता बाला सुंदरी के डोले को चैती तक पहुंचाना एवं चैती में भीड़ नियंत्रण हेतु ड्यूटियां दी गई, इसी प्रकार काशीपुर के संभ्रांत व्यापारीजनों द्वारा KGCCI के माध्यम से चैती मेले हेतु 80 प्राइवेट सुरक्षा गार्डों को उपलब्ध करवाया गया, जिनके द्वारा चैती में भीड़ नियंत्रण हेतु एवं मेले को सकुशल निभाने हेतु ड्यूटिया दी गई , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक काशीपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस बल की कमी के बावजूद वीवीआइपी ड्यूटी एवं मां बाल सुंदरी डोले को चैती तक सकुशल पहुंचा कर भीड़ नियंत्रण का काम उक्त पुलिस मित्रों द्वारा किया गया जो अपने आप में एक नया प्रयोग था और उत्तराखंड पुलिस मित्र के नारे को चरितार्थ करता है ।