हल्द्वानी में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले: एक में युवक पर आरोप, दूसरे में ससुर पर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती, होटल में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग

 

मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले वह युवक उससे मिलने हल्द्वानी आया और झांसा देकर उसे एक होटल ले गया। वहाँ उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो व तस्वीरें भी बना लीं, जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार, बड़ी साजिश का पर्दाफाश!

महिला ने लगाया ससुर और उसके दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

 

दूसरा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ एक महिला ने अपने ससुर और उसके एक दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि 5 जुलाई को वह अपने बरेली रोड स्थित घर पर थी, तभी उसका ससुर और उसका एक साथी घर में घुस आए। महिला ने उन्हें घर से बाहर जाने को कहा, लेकिन वे दोनों अंदर ही बैठ गए। महिला का आरोप है कि ससुर की नीयत ठीक नहीं लग रही थी, जिस पर वह घर से भाग निकली। इस दौरान ससुर और उसके दोस्त ने उसका पीछा किया और उसे एक खेत में गिरा दिया। महिला का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर निकलने में सफल रही और सीधे पुलिस के पास पहुंची। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि ससुर और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल हत्याकांड: प्रेमी अभिषेक गिरफ्तार, ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई थी नजदीकियां

दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: कांवड़ से कार टकराने पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने कार तोड़ी और चालक को पीटा, 3 गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें