बाजार में केले खरीदने गए बुजुर्ग के पैर छूने की आड़ में बच्चों की गैंग ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए 40 हजार, पुलिस ने तत्परता के साथ एक को काशीपुर में दबोचा अभी दो फरार

A gang of children stole 40 thousand rupees from the pocket of an old man who had gone to the market to buy bananas under the pretext of touching his feet. The police promptly caught one in Kashipur and two are still absconding.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर।  पैर छूने जैसी मासूमियत की ओट लेकर तीन नाबालिगों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की जेब से 40 हजार रुपये उड़ा लिए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज कुछ ही घंटों में काशीपुर से एक आरोपित को दबोच लिया। उसके कब्जे से पूरी रकम बरामद कर पीड़ित को लौटा दी गई। जबकि दो अन्य फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की महिला को 12 साल बाद मिला न्याय, रेस्टोरेंट से खरीदी पानी की बोतल बन गई थी जान के लिए आफत,अब कोर्ट ने संचालक को सुनाई यह सजा

ग्राम इटव्वा निवासी कश्मीर सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि शुक्रवार सुबह उन्होंने बाजपुर बेरिया रोड स्थित बैंक से 40 हजार रुपये निकाले थे। रकम कुर्ते की जेब में रखकर लौटते समय वह मुख्य मार्ग पर एक दुकान से केले खरीद रहे थे। इसी दौरान तीन अनजान नाबालिग पहुंचे और पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगे। बुजुर्ग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बच्चे मौके से रफूचक्कर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: नशेड़ी पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, दो मासूमों को अनाथ कर आरोपी फरार

जब बुजुर्ग ने जेब टटोली तो होश उड़ गए, रकम गायब थी। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एसआई प्रह्लाद सिंह बिष्ट की अगुवाई में टीम गठित की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी और स्थानीय सूचनाओं से पता चला कि बच्चे बस से काशीपुर पहुंचे हैं। दबिश देकर पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया और उसके कब्जे से रुपये बरामद कर लिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिन की छुट्टी पर 7 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, हाथ की हड्डी टूटी

आरोपित को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर कड़ी चेतावनी दी गई है। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर बुजुर्ग ने आभार जताया।

 

Ad Ad Ad