उत्तराखंड में आज फिर झमाझम बारिश के आसार, देखी जा सकती हे तापमान में गिरावट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार अपने तेवर दिखा रहा है. बीते दिनों बारिश से तापमान में गिरावट आई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में राहत के बाद फिर चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना: देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है.जबकि आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30°C व 15°C के लगभग रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान तनाव पर सीएम धामी का बयान – सेना ने रचा नया इतिहास, पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी

बारिश से जनजीवन प्रभावित: उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली है. जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गरज रही है. बीते दिन बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की 41 बकरियों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग में घोड़ानाला निवासी युवक के डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म

बारिश से भूस्खलन की घटना: वहीं गढ़वाल मंडल के चमोली जनपद के थराली में भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते चमोली और नंदप्रयाग में भूस्खलन की घटना घटित हुई. भारी बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आ गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.