बिंदुखत्ता: सौर ऊर्जा संचालित मिल्क बल्क चिलिंग यूनिट का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा लाभ

खबर शेयर करें -

लालकुआं: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से, गंगा दुग्ध व कृषि उत्पादन सहकारी संगठन द्वारा इंद्रानगर, बिंदुखत्ता में सौर ऊर्जा संचालित बल्क मिल्क चिलिंग यूनिट (BMC) का शुभारंभ किया गया।

इस यूनिट का उद्घाटन नाबार्ड, देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने किया।

🥛 यूनिट का महत्व और लाभ

वक्ता प्रमुख बातें
पंकज यादव (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड) किसान उत्पादक संगठन (FPO) दूध की प्रोसेसिंग व मार्केटिंग कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं, किसानों को अपने उत्पाद सीधे बिचौलियों को न बेचें।
मुकेश बेलवाल (जिला विकास प्रबंधक) सोलर संचालित यह प्लांट न केवल दूध की गुणवत्ता को सुरक्षित रखेगा, बल्कि सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे क्षेत्र के छोटे और सीमांत किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
शशि कुमार सिंह रावत (निदेशक, प्रगतिशील संस्था) गंगा एफपीओ कोऑपरेटिव दूध के साथ-साथ सरसों का तेल और मल्टीग्रेन आटा की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग भी कर रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौला पुल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरी युवती, गंभीर रूप से घायल

यह यूनिट बिंदुखत्ता क्षेत्र के किसानों के लिए दूध के संग्रहण और संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनकी आय बढ़ाने में सहायक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के आदित्य ने राष्ट्रीय अंडर-14 जूडो में जीता कांस्य पदक

👥 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक अश्वनी जोशी, कोऑपरेटिव के अध्यक्ष जीत सिंह, निदेशक मंडल के सदस्य, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सिंह रावत द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: आईओसी डिपो चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की दर्दनाक मौत

Ad Ad