मसूरी-देहरादून हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी रोडवेज बस; दो की मौत और कई घायल

खबर शेयर करें -

मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मदद के लिए खाई में उतरे स्‍थानीय लोग

हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे बाद हुआ। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्‍थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरे, लेकिन राहत-बचाव कार्य में उन्‍हें कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी प्रेम में गोल्डी परिवार का अद्भुत समर्पण !70 किलो की प्रतिमा, 500 पन्नों की एल्बम और चांदी के सिक्को के साथ पी एम से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार

लगभग 40 लोग थे उत्‍तराखंड रोडवेज बस में सवार

हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि लगभग 40 लोग बस में सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।

हादसे के कारणों का पता लगा रही पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मानसून की बौछार जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्‍टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी

बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्‍ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसेकी जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा, नैनीताल जिले में लगेंगे 162 शिविर, फ्री में होगी अल्ट्रासाउंड के साथ सभी जांचें

108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही

घायलों की मदद के लिए के लिए 108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही। वहीं हादसे की खबर से मसूरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया।

Ad Ad Ad