Ind vs afg: ऑस्ट्रेलिया से बड़ा खतरा है अफगानिस्तान, 3 मोर्चों पर टीम इंडिया को देगा चुनौती

खबर शेयर करें -

T 20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली स्टेज खत्म हो चुकी है और अब नजरें सुपर-8 पर हैं. इस राउंड की सभी 8 टीमें भी तय हो चुकी हैं. अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम को सुपर-8 के ग्रुप-1 में रखा गया है.

यहां उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को इन तीनों टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलना होगा. ग्रुप को देखकर तो ऐसा विचार आ सकता है कि टीम इंडिया को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से ही चुनौती मिलेगी और फिर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन ये सोच गलत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा चुनौती टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान पेश कर सकती है.

सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है. ये मुकाबला 20 जून को बारबडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले अफगानिस्तान मंगलवार 18 जून को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, जबकि टीम इंडिया करीब 8 दिन बाद मैदान पर उतरेगी. भारत का पिछला मैच कनाडा से था, जो बारिश के कारण धुल गया था और उससे पहले अमेरिका के खिलाफ टीम ने मैच खेला था. इतने लंबे गैप का असर प्रदर्शन पर पड़ सकता है लेकिन इसके अलावा टीम इंडिया के सामने 3 बड़ी चुनौती होंगी.

यह भी पढ़ें 👉  एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

शानदार स्पिन अटैक

वेस्टइंडीज में सुपर-8 के मैच खेले जाने हैं तो ये पहले से ही माना जा रहा है कि स्पिनर्स का असर देखने को मिलेगा. टीम इंडिया के पास अच्छा स्पिन अटैक है लेकिन अफगानिस्तान के स्पिन अटैक में ज्यादा वैरायटी है, जहां ऑफ स्पिन से लेकर लेग स्पिनर और लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं. खुद कप्तान राशिद खान 3 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं, जबकि नूर अहमद, मोहम्मद नबी और मुजीबउर रहमान ने अच्छा साथ दिया है. टीम इंडिया के लिए ये परेशानी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

परिस्थितियों से परिचित अफगानिस्तान

एक बड़ी चुनौती परिस्थितियों की होगी. अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच कैरेबियन वेन्यू में खेले हैं. हालांकि उन्होंने भी ब्रिजटाउन में कोई मैच नहीं खेला लेकिन जिन शहरों में उन्होंने मैच खेले, उनके और ब्रिजटाउन के मौसम और परिस्थितियों में खास फर्क नहीं है. जबकि टीम इंडिया ने सारे मैच न्यूयॉर्क में खेले और वहां का तापमान 6-7 डिग्री कम रहा है. साथ ही न्यूयॉर्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी और ऐसे में अचानक स्पिन फ्रेंडली पिच के हिसाब से खुद को ढालना आसान नहीं होगा.

फारुकी से बचकर रोहित-विराट

सबसे आखिरी चुनौती- फजलहक फारुकी एंड कंपनी. अफगानिस्तान के स्पिनर तो कमाल हैं ही लेकिन इस बार उनके पेस अटैक का जलवा दिखा है. खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारुकी, जिन्होंने नई बॉल से 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को तहस-नहस कर दिया था. इसके अलावा यूगांडा और पीएनजी पर भी उनका कहर बरपा. कुल मिलाकर फारुकी 3 मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं. साथ ही याद रहे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने परेशान दिखते हैं, खास तौर पर पावरप्ले में. इतना ही नहीं, नवीन उल हक और अज्मतुल्लाह ओमरजई जैसे पेसर्स ने भी फारुकी का अच्छा साथ दिया है. कुल मिलाकर अफगानिस्तान के पास ऑलराउंड बॉलिंग अटैक है.