भारत बनाम नेपाल : बुमराह इंजरी, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट साथ में dream11 की दो टीमें

खबर शेयर करें -

एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच सोमवार (4 सितंबर) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप ए का यह आखिरी मुकाबला होगा। नेपाल की टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम से टक्कर लेती नजर आएगी। वहीं भारतीय टीम की निगाहें नेपाल को हराकर स्टेज 2 के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी।

इस मुकाबले में आप विराट कोहली पर दांव खेल सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट सस्ते में आउट हो गए थे, ऐसे में वह कोहली एक बड़ी इनिंग खेलने की तरफ देख रहे होंगे। कोहली 276 इंटरनेशनल ओडीआई मैचों में 57.08 की औसत से कुल 12902 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 46 शतक ठोके हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा को चुन सकते हो।

IND vs NEP Match Details:

दिन – सोमवार, 04 सितंबर, 2023
समय – 03:00 PM IST
वेन्यू – पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम

IND vs NEP पिच रिपोर्ट: 

भारत और नेपाल के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है। वहीं स्पिन गेंदबाज भी गेम में रहते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस मैदान पर रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर रहा है।

एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक पहली इनिंग का औसत स्कोर 250 रन रहा है।

चीज करते हुए रिकॉर्ड

इस मैदान पर चेज करते हुए टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। 38 मैचों में से 21 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।

IND vs NEP कहां देखें :

एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस एशिया कप को हॉटस्टार ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs NEP Injury Update: 

जसप्रीत बुमराह यह मुकाबले मिस करेंगे।

IND vs NEP ODI Head-to-Head Records: 

कुल – 00
भारत – 00
नेपाल – 00

IND vs NEP Probable XIs: 

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Nepal : कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित कुमार (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशाल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, लेलित राजबंशी

Dream11 की 2 टीमें