आयकर विभाग द्वारा काशीपुर में संवाद/आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, करदाता सेवाओं को सशक्त बनाने की पहल

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। आयकर विभाग, काशीपुर द्वारा करदाता सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा कर प्रशासन में हाल के वर्षों में हुए व्यापक एवं महत्वपूर्ण परिवर्तनों के प्रति करदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को एक संवाद/आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान आयकर आयुक्त, बरेली के दिशा-निर्देशन में हल्द्वानी परिक्षेत्र के अंतर्गत होटल द मेनोर, काशीपुर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में काशीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न व्यवसायों, उद्योगों, कर प्रैक्टिस से जुड़े पेशेवरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों, केजीसीसीआई, व्यापार मंडल, चिकित्सक तथा अन्य प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। फेसलेस असेसमेंट प्रणाली से जुड़े हितधारकों की भी कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कर प्रशासन में हुए सुधारों की दी जानकारी

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विगत कुछ वर्षों में आयकर विभाग की कार्यप्रणाली में आए बदलावों, कर प्रशासन में किए गए सुधारों, तकनीकी एवं डिजिटल प्रक्रियाओं, ई-फाइलिंग पोर्टल, फेसलेस असेसमेंट व्यवस्था तथा हाल ही में लागू किए गए नए आयकर अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में करदाताओं एवं कर पेशेवरों को विस्तृत जानकारी देना रहा। संवाद के माध्यम से इन परिवर्तनों के प्रभाव, अनुपालन की प्रक्रिया और करदाताओं की भूमिका को स्पष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मुख्य वक्ता ने रखे अहम बिंदु

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर आयुक्त आयकर, रेंज-1(2), हल्द्वानी ने कर अनुपालन एवं कर प्रशासन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने रेक्टिफिकेशन, रिफंड, अपील, असेसमेंट, टीडीएस से संबंधित समस्याओं, टैक्स डिमांड, अपील इफेक्ट, ई-फाइलिंग पोर्टल की कार्यप्रणाली तथा शिकायत निवारण तंत्र—सीपीग्राम (CPGRAM) एवं ई-निवारण—की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। साथ ही अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) से संबंधित प्रावधानों, समय-सीमाओं और समयबद्ध अनुपालन के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कीटनाशक गटकने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुक्तेश्वर पुलिस करेगी जांच

करदाताओं से खुला संवाद

इस संवाद/आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से आयकर विभाग और करदाताओं के बीच एक खुला, सकारात्मक एवं सार्थक संवाद स्थापित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पवन अग्रवाल (अध्यक्ष, केजीसीसीआई), कुलभूषण गर्ग (अध्यक्ष, सीए एसोसिएशन), डॉ. यशपाल रावत (अध्यक्ष, आईएमए), सीए सौरभ अग्रवाल, सीए आदेश तथा अधिवक्ता विपिन अग्रवाल सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी व्यावहारिक समस्याएं, सुझाव एवं अनुभव साझा किए। विभागीय अधिकारियों ने इन समस्याओं पर समाधान एवं आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए।

विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में आयकर विभाग की ओर से सुधीर कुमार, आयकर अधिकारी, राहुल कुमार, आयकर अधिकारी, संदीप कुमार चतुर्वेदी, आयकर अधिकारी, अमित कुमार चौधरी, आयकर अधिकारी तथा दमिशेट्टी मुरली कृष्णा, सहायक आयुक्त आयकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से मजदूर की दबकर मौत

पारदर्शिता और स्वैच्छिक अनुपालन पर जोर

आयकर विभाग द्वारा इस प्रकार के संवाद/आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन करदाताओं के साथ पारदर्शिता, विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से करदाता बदलते कर कानूनों और प्रशासनिक सुधारों के अनुरूप स्वयं को अद्यतन रख सकेंगे, जिससे स्वैच्छिक कर अनुपालन को बढ़ावा मिलेगा।