गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, काशीपुर स्टेशन पर टिकट बाँटती दिखी खाकी

खबर शेयर करें -
Oplus_132128क़

राजू अनेजा,काशीपुर।गणतंत्र दिवस से पहले जब रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा जाता है, ऐसे समय में काशीपुर के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई। शुक्रवार की सुबह स्टेशन परिसर में उत्तराखंड पुलिस की कैप पहने एक पुलिस जवान टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकालता दिखाई दिया, जबकि स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थल पर सुरक्षा निगरानी ढीली नजर आई।
रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस बल की प्राथमिक जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की होती है, लेकिन मौके पर खाकी का यह रूप यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवान इस तरह अन्य कार्यों में व्यस्त रहेगा, तो निगरानी व्यवस्था प्रभावित होना स्वाभाविक है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को लेकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता के निर्देश जारी रहते हैं। ऐसे में जवान का टिकट मशीन पर समय बिताना यह सवाल खड़ा करता है कि क्या इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के साथ चूक हुई?
मामले को लेकर जब जीआरपी प्रभारी तरन्नुम मलिक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, “मैं इस समय हरिद्वार में हूं। चौकी में फोन कर जानकारी दिखाती हूं। यदि ऐसा है तो मैं आपसे क्षमा मांगती हूं।”
वहीं रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सुखवंत सिंह ने मामले पर अभिज्ञता जताते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं और कई बार संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आती हैं। ऐसे में जब सुरक्षा के बजाय टिकट वितरण में खाकी दिखाई दे, तो असुरक्षा की भावना बढ़ना स्वाभाविक है।
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  घर पर ही रची गई थी हमले की साजिश, ‘तीसरी आंख’ ने खोल दिए पूरे राज