हरदोई में बाल श्रम मुक्ति के लिए छापेमारी के निर्देश

खबर शेयर करें -

हरदोई: स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जिलास्तरीय श्रम बंधु समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बाल श्रम को समाप्त करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।


 

बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए छापेमारी

 

अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि:

  • जनपद के ईंट भट्ठा, होटल, रेस्टोरेंट, फैक्ट्री आदि स्थानों पर एसडीएम और बीडीओ के सहयोग से छापेमारी की जाए।
  • छापेमारी के माध्यम से सभी बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया जाए।

 

शिक्षा और जागरूकता पर जोर

 

बाल श्रम रोकने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निम्नलिखित उपाय करने को कहा गया है:

  • 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों, जिनमें कूड़ा बीनने वाले बच्चे भी शामिल हैं, को चिह्नित कर उनका शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंधित विद्यालयों में पंजीकरण कराया जाए।
  • 14 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को खतरनाक कार्यों से दूर रखने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।
  • अभिभावकों को जागरूक किया जाए कि वे देश हित में अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और बाल श्रम न कराएं

बैठक में सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, लीला पाठक, शत्रुघ्न द्विवेदी और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने बाल श्रम रोकने हेतु अपने विचार व्यक्त किए।

Ad Ad Ad