हरदोई: बाल श्रम रोकने के लिए ईंट भट्ठा, ढाबा और होस्टल पर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश

खबर शेयर करें -

हरदोई: स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत जिला श्रम बंधु, टास्क फोर्स व बाल श्रम उन्मूलन एवं जिला स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


💼 पंजीकृत श्रमिकों को लाभ

अपर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि:

  1. श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को भारत एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित कराएँ।

  2. अधिक से अधिक नए श्रमिकों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएँ।

  3. श्रमिकों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करें।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

🚫 बाल श्रम पर सख्त निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने बाल श्रम को रोकने के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए:

  • छापेमारी अभियान: पुलिस विभाग की सहायता से ईंट भट्ठा, ढाबा, होस्टल आदि पर छापेमारी अभियान चलाएँ।

  • कड़ी कार्यवाही: बाल श्रम कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

बैठक में सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह, सदस्य टास्क फोर्स शत्रुघ्न द्विवेदी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।