आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म, 72 खिलाड़ियों की बदली किस्मत, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म, कुल 72 खिलाड़ी बिके
आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म हो गई है. इस बार की नीलामी में कुल 72 खिलाड़ी बिके. इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे रहे. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी में हर्षल पटेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. यूपी के लिए खेलने वाले समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
इन खिलाड़ियों को भी मिले खरीदार
नीलामी के अंतिम राउंड में दक्षिण अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. वहीं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी साकिब हुसैन को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा. इसके अलावा अरावले अवनीश को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. वहीं स्वप्निल सिंह को पंजाब ने 20 लाख और शिवालिक शर्मा को मुंबई ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया.
मुंबई ने मोहम्मद नबी और दिल्ली ने शाई होप को खरीदा
अंतिम राउंड में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप भी बिक गए. होप को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा. वहीं मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
2 करोड़ में बिके मुजीब उर रहमान, लखनऊ ने अरशद खान को खरीदा
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को अंतिम राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अरशद खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
पंजाब ने रिली रोसो को 8 करोड़ में खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज रिली रोसो को नीलामी के अंतिम राउंड में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस खिलाड़ी को खरीदने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पर्स में ज्यादा पैसे होने की वजह से पंजाब ने बाजी मार ली.
नीलामी के अंतिम चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे को उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा. वहीं करुण नायर अनसोल्ड रहे.
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. हालांकि, अंत में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा.
एक्सेलरेटर राउंड में कई खिलाड़ी बिके. इसमें युवा अनकैप्ड खिलाड़ी अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. वहीं आशुतोष शर्मा अपने बेस प्राइज 20 लाख रुपये में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने विश्वनाथ सिंह और तनय त्यागराजन को उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा पर मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव लगाया. 50 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को मुंबई ने 4.80 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. वहीं मुंबई ने अनकैप्ड ऑलराउंडर नमन धीर को भी 20 लाख रुपये में खरीदा.
नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का बोलबाला जारी है. स्पेंसर जॉनसन को जहां गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा. वहीं झाय रिचर्डसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ऑक्शन में 10 करोड़ में बिके. जॉनसन का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच उनके लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई.
आखिरी राउंड में भी कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इस बीच इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर डेविड विली को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कर्रन को 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा. टॉम सैम कर्रन के भाई हैं और पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एशटन टर्नर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया का यह तूफानी बल्लेबाज बीच के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक्सेलरेटर राउंड में उनके बेस प्राइज 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा.
आईपीएल 2024 की नीलामी अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है. अब तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय रहे. उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. इसके अलावा सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी रहे. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
आईपीएल 2024 की नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई. 20 लाख बेस प्राइस वाले कई खिलाड़ी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में बिके.
शुभम दुबे 5.80 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
समीर रिजवी 8.40 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
शाहरुख खान 7.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
कुमार कुशाग्र 7.20 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स
यश दयाल 5 करोड़ रुपये आरसीबी
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समीर रिजवी 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए. 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 42 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा. समीर को नीलामी में 8.40 करोड़ रुपये मिले.
घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने काफी मोटी रकम में खरीदा. तमिलनाडु का यह स्टार क्रिकेटर अब तक प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स में खेलता था. लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को 5.80 करोड़ में खरीदा
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शुभम दुबे पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव लगाया. फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को 5 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा.
भारतीय गेंदबाज उमेश यादव का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी गेम में आ गई. लेकिन में गुजरात ने बाजी मार ली. गुजरात ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा. जोसेफ को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11.25 करोड़ रुपए तक का दाम लगाया. लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली.
भारतीय तेज गेंदबाज चेतन साकरिया का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिले. फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें