यहां आधी रात को क्रिकेट पर लगाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने छापा मार कर पांच लोगों को लाखों रुपए की नकदी के साथ किया गिरफ्तार

Here online betting was being done on cricket at midnight, police raided and arrested five people with lakhs of rupees in cash.

खबर शेयर करें -
Woman in cafe shopping online with laptop

राजू अनेजा, हल्द्वानी ।पुलिस ने रामपुर रोड पर गली नंबर नौ के एक मकान में सट्टेबाजी कर रहे पांच लेागों को लाखों की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार लोगों के पास से लेपटॉप व कई मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां आधी रात को श्रीलंका —बांग्लादेश के बीच ​हुए मैच में ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे की अगुवाई में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के एसआई दिनेश जोशी व संजीत राठौर की टीम को मुखबिर की सूचना पर  रामपुर रोड की गली नंबर 9 के  मकान पर छापा मारा । छापेमारी के दौरान घऱ के बाहर कई दोपहिया वाहन खड़े मिले। पुलिस टीम ने कमरे में छापा मारा तो वहां पांच लोग मिले। जिनमें से दो बैठकर लैपटाप पर कुछ दर्ज कर रहे थे जबकि तीन वहां खड़े थे।

लैपटाँप चला रहे व्यक्ति की पहचान हीरानगर के सतीश कालोनी निवासी 40 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल के रूप में हुई। उसके पास से 500 के नोटो की गड्डी बरामद हुई। जिसमें पूरे 50 हजार रुपये बरामद हुए।

इसके पास बैठे दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता बताया। यह मकान मनोज गुप्ता का ही है। उसे पास से पुलिस को आठ लाख सोलह सौ चालीस रुपये बरामद हुए। बराम लैपटाप अभिषेक का ही है।

 

गिरफ्तार किए गए तीसरे व्यक्ति ने की पहचान बनभूलपुरा के लाईन 18 निवासी 40 वर्षीय मो. कामिल के रूप में हुई। उसे पास से ढाई लाख रुपये बरामद हुए। चौथे व्यक्ति की पहचान गली नंबर नौ में ही रहने वाले 20 वर्षीय विशाल गुप्ता के रूप में हुई।

उसके हवाले से दो लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। पांचवें व्यक्ति की पहचान धान मिल निवासी 22 वर्षीय रोहित गुप्ता के रूप में हुई। उसके पास से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए।पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।