काशीपुर : मायके जा रही महिला का पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Kashipur: The thief who snatched the purse of a woman going to her maternal home and was caught and handed over to the police

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर । काशीपुर में छीना झपटी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपने घर को जा रही है एक महिला का एक उचक्का सारे शाम पास छीनकर भाग निकला वह तो गनीमत रही की पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को महिला द्वारा शोर मचाने के बाद लोगों ने दबोच लिया।जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में उपद्रव पर कड़ा शिकंजा,मास्टरमाइंड नदीम अख्तर गिरफ्तार, प्रभावित क्षेत्रों में धारा-163 बीएनएसएस लागू

 

यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी नीतू माथुर पत्नी आलोक कुमार माथुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि वह स्टेडियम के पास अपने मायके आई हुई थी।  शाम पौने पांच बजे वह अपनी छोटी बहन के घर मानपुर रोड से वापस मायके जा रही थी। तभी मानपुर रोड की ओर से बाइक सवार एक युवक आया और उसका पर्स छीनकर रामनगर रोड की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: प्रशासन ने उपद्रवियों को सख्त संदेश देने की करी तैयारी, बुलडोजर और ड्रोन के साथ पुलिस का लाव लश्कर मौके पर

शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा किया। इसी बीच उसके भाई दीपक सक्सेना भी आ गए। रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास वह एक रिसोर्ट के अंदर भाग गया। तब रिसोर्ट के गेट पर तैनात दो गार्ड ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं तमाम व्यापारियों एवं लोगों ने बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ने दर्ज किया ऐतिहासिक राजस्व अधिशेष, CAG रिपोर्ट में ₹5,310 करोड़ की उपलब्धि

 

 

Ad Ad Ad