काशीपुर : पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख रुपये की दी सुपारी, पति गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही पत्नी की हत्या कराने की साजिश रची. इसके लिए बकायदा उसने बदमाशों को पत्नी की हत्या के लिए सुपारी भी दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मामले का

एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया बीते 5 मार्च को सलविंदर सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर, जसपुर ने मामले में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री कुलविंदर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी. तभी रास्ते में पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे स्कार्पियो कार चालक ने कुलविंदर को जान से मारने की नीयत से स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी.

यह भी पढ़ें 👉  इस राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं की पूरी की पूरी क्लास ही फेल हो गई, बारहवीं कक्षा में हे 22 छात्र-छात्राएं

सलविंदर सिंह संदेह जताया कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है. सलविंदर की तहरीर पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी ग्राम पतरामपुर और स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध थाना कुंडा में मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी के आदेश पर थाना कुंडा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस रानीबाग पहुंचते ही हुई अनियंत्रित.. बेकाबू बस तीन वाहनों को टक्कर मार हैंडब्रेक खींचने के बाद रुकी

पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम को भी शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से घटना की सच्चाई पता लगाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें स्कॉर्पियो द्वारा स्कूटी को टक्कर मारना पाया गया. जिसके बाद कार की डिटेल निकाली गई.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दसवीं की छात्रा बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद घर से लापता, परिवार परेशान

जिससे परत दर परत राज खुलती चली गई. घटना का मास्टरमाइंड उसका पति जसपाल सिंह निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जसपाल और उसके दो साथी खेम सिंह, निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर और महिपाल सिंह पुत्र ओंकार, निवासी लक्ष्मीनगर थाना जसपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad