उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी: केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी बाधित, बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी उफान पर

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, और मौसम विभाग ने आज, 2 अगस्त 2025 को राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं: देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर। इसके अलावा, देहरादून और बागेश्वर में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


 

बद्रीनाथ में तप्त कुंड की सुरक्षा दीवार को खतरा

 

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेज़ी से जारी, 2026 तक पहाड़ों पर दौड़ेगी ट्रेन

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी उफान पर है। नदी के तेज कटाव से तप्त कुंड की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी दीवार के ऊपर बने चेंजिंग रूम में हर वक्त तीर्थयात्रियों की भीड़ रहती है, जिससे किसी भी समय अनहोनी की आशंका है। सुरक्षा दीवार के खोखली होने से कुंड के अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो गया है।


 

केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी बंद

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पंचायत चुनाव: एक प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, बना चर्चा का विषय

भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पिछले तीन दिनों से बंद है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग मुनकटिया के पास भूस्खलन के कारण तीसरे दिन भी अवरुद्ध है। मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी और एक डोजर लगाए गए हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार बोल्डर और पत्थर गिरने के कारण काम में बाधा आ रही है।


 

शुक्रवार का मौसम

 

शुक्रवार को देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की फुहारें पड़ती रहीं। शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना बना रहा। मसूरी में दिन भर रिमझिम बारिश हुई, जबकि कुमाऊं के काशीपुर, जसपुर और खटीमा में झमाझम बारिश के दौर हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कारोबारी पति ने ससुर से ठगे लाखों, फिर पत्नी के नाम पर लोन लेकर हुआ लापता

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।