शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर फील्ड में उतरी खाकी की शेरनी,आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया बाजपुर में सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा

खबर शेयर करें -

मतदान केंद्रों पर पहुंचे IG कुमाऊं और आयुक्त दीपक रावत, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख़्त निर्देश

राजू अनेजा, बाजपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को बाजपुर क्षेत्र में कुमाऊं की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी व आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मॉनसून की आफत: आज रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की सुरक्षा, CCTV कैमरों की स्थिति, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं और ज़रूरी संसाधनों की उपलब्धता को गंभीरता से परखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए तहसील स्तर पर 'क्विक रिस्पांस टीमें' होंगी गठित: सीएम धामी

खाकी की शेरनी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा:
“कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आमजन निर्भीक होकर मतदान करें, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।”

इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान दिवस पर पुलिस बल की तैनाती, रूट प्लानिंग और पेट्रोलिंग की रणनीतियों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अवैध निर्माण मामला: जिला विकास प्राधिकरण के एई और जेई अटैच, जांच जारी