किशोर ने चाची पर पाटल से किया हमला, मौत..मां और चचेरे भाई की काटी उंगलियां

खबर शेयर करें -

काशीपुर: नशे में कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी में मां, चाची और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में मां के हाथों की उंगलियां कट गई, आरोपी ने चाची और चचेरे भाई पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों तीनों घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों चाची सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में दोनों घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला में रहने वाले सेंकी चौहान ने अपनी मां से मामूली बात पर कहासुनी के दौरान धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें आरोपी की मां रेखा चौहान के हाथों की उंगलियां कट गई, उसके बाद आरोपी चाचा के घर पहुंचा और अपने चचेरे भाई हर्षित और चाची सुनीता देवी पर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 वह खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में जगह बना किया छेत्र का नाम रोशन

आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना में आरोपी की मां और चचेरे भाई के हाथों की उंगलियां कट गई है, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आरोपी को चाचा ने डांटा था, जिसके बाद उसने बदला लेने की सोची.

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर : बुलट बाइक सवार दरोगा को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में दरोगा की हुई मौत

पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मेघावाला गांव में सेंकी युवक को कुछ समय पहले उसके चाचा ने डांट दिया था और ये बात उसके मन में घर कर बैठी. जिसके बाद उसने चाचा को सबक सिखाने की सोची. मां ने समझाने का प्रयास किया तो उसने पाठल (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. उसके बाद आरोपी अपने चाचा के घर गया और चाची और चचेरे भाई पर हमला कर दिया. घटना में आरोपी के चाची की मौत हो गई, जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.