किच्छा: गेहूं के खेतों में स्मैक तस्करी करते एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने खेत में स्मैक बेचते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 49.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सोमवार 6 मार्च शाम को पुलिस की टीम किच्छा कोतवाली क्षेत्र गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को स्मैक तस्करों के बारे में सूचना मिली है. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मोहल्ला बण्डिया के वॉर्ड नंबर पांच में गेहूं के खेतों के पास एक महिला और एक आदमी स्मैक बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गेहूं के खेत में कुछ लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पुलिस को पास आता देख लोग भाग खड़े हुए. नीचे बैठे महिला और पुरुष पुलिस टीम को देख सकपका गए. शक होने पर तलाशी ली गई तो उनके पास स्मैक बरामद हुई.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गीता और राजकुमार निवासी बण्डिया थाना किच्छा बताया. उन्होंने बताया की स्मैक की खेप बहेड़ी का एक व्यक्ति लाकर उन्हें देता है और वह क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते हैं. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें