KKR vs LSG : IPL में आज के मैच की ये है बेस्ट ड्रीम XI टीम, हर खिलाड़ी करेगा प्वाइंट्स की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर बनाने वाली दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे के आमने सामने ईडन गार्डन में होने वाली है देखते है क्या होता है गेंदबाजों की कैसी सामत आती है।
लेकिन उससे पहले आप यह रिसर्च पोस्ट पढ़कर अपनी टीम जरूर बनाना।
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के अनुकूल है लेकिन यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवर्स में स्पिन को काफी मदद मिलती है यहां पर सुनील नारायण ने बहुत विकेट निकाले है और वरुण चक्रवर्ती भी यहां काफी बार घातक साबित होते है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: निकोलस पूरन 178 रन, केएल राहुल 165 रन, क्विंटन डि कॉक 164 रन, सुनील नारायण 161 रन, आंद्रे रसल 115 रन और स्टोयनिस ने 112 रन बनाए है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी: यश ठाकुर 7 विकेट, मयंक यादव 6 विकेट, नवीन उल हक 6 विकेट, वैभव अरोरा 5, हर्षित राणा 5 और आंद्रे रसल ने 5 विकेट लिए हैं।














अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें