नैनीताल जनपद में अगले आदेश तक जारी रहेगा कोविड-19 कर्फ्यू, उधम सिंह नगर में भी समय बढ़ाया

खबर शेयर करें -

नैनीताल में अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा कोविड-19 कर्फ्यू
नैनीताल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में जिलाधिकारी धीरज गरियाल ने तीन मई की सुबह तक कोविड कर्फ्यू अग्रिम आदेश जारी किया है।
बता दें कि जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा 27 अप्रैल को जिले में कोविड कफ्र्यू लागू किया गया था। पहले यह आदेश हल्द्वानी, रामनगर व लालकुआं के निकाय क्षेत्र तक सीमित था। मगर 30 अप्रैल को नया आदेश जारी कर ओखलकांडा ब्लॉक को छोड़ अन्य सभी इलाके भी कोविड कर्फ्यू में शामिल कर लिए गए। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि पुरानी स्थिति यानी 30 अप्रैल को जारी आदेश फिलहाल आगे भी लागू रहेगा।
जिसके तहत राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, फल-सब्जी, मीट, मछली की दुकानें, डेयरी, बेकरी व पशु चारा की दुकान दोपहर 12 बजे तक खुलेगी । जबकि पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति व मेडिकल स्टोर पूरा समय खुलेंगे। आवश्यक सेवा व सरकारी वाहनों को केवल डयूटी हेतु आवगमन में छूट होगी। बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। शादी, विवाह व अन्य सामाजिक समारोह में केवल 25 लोगों को ही अनुमति होगी। इसके अलावा आद्यौगिक इकाई, इनके वाहन व मालवाहक वाहनों के आने जाने में छूट रहेगी। रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी।
शव यात्रा से जुड़े वाहनों को छूट रहेगी व अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोग शामिल होंगे। वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनो को आवागमन में छूट होगी। कोविड -19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केंद्र जाने में छूट रहेगी, पोस्ट ऑफिस तथा बैंक खुले रहेंगे। बीमा कंपनियों के कर्मचारियों, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सॢवस, केबल सॢवस को डयूटी आवागमन के लिए छूट रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  इस 1 चीज को खाने से सुबह टॉयलेट में निकलेगा सारा बैड कोलेस्ट्रॉल, जानें सेवन का सही तरीका

ऊधम सिंह नगर में छह मई तक लाकडाउन
रुद्रपुर : काेरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऊधम सिंह नगर में लाकडाउन तीन मई से बढ़ाकर छह मई तक कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने देर शाम निर्देश जारी किया है। इस दौरान दोपहर 12 बजे से सुबह के सात बजे तक सशर्त संपूर्ण गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकाने सुबह से 12 बजे तक खुलेंगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  इस 1 चीज को खाने से सुबह टॉयलेट में निकलेगा सारा बैड कोलेस्ट्रॉल, जानें सेवन का सही तरीका