देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 कर्फ्यू कुछ और ढील के साथ एक सप्ताह और बढ़ाने की तैयारी है। जिसके तहत सरकार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल खोलने की भी छूट देने की तैयारी कर रही है। लेकिन कोविड-19 कर्फ्यू को आगे जारी रखा जाएगा। सरकार मंगलवार को कर्फ्यू की नई गाइडलाइन लागू करेगी।
यह भी पढ़ें- 11 पुराने मंत्रियों के साथ पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ सपथ
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 10 मई से कोविड-19 पर लगाया था। तब से सरकार इसको लगातार आगे बढ़ा रही है। मंगलवार सुबह 6 बजे इस सप्ताह के कर्फ्यू की समय अवधि समाप्त हो रही है। जिसके बाद सरकार 13 जुलाई तक कोविड-19 कर्फ्यू को बढ़ाए जाने की तैयारी है। जिस की गाइडलाइन सोमवार को जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। लेकिन शॉपिंग मॉल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जाने को हरी झंडी मिल सकती है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें