वैक्सीनेशन करने को लेकर उप जिलाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष का लालकुआं निरीक्षण, इस जगह को बताया सबसे अनुकूल

खबर शेयर करें -


लालकुआं और बिन्दुखत्ता में बनाए जाने वाले संभावित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने लालकुआं पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। बताते चलें कि लालकुआं और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन करने को लेकर निरीक्षण किया गया है। उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं में राजकीय इंटर कॉलेज, अंबेडकर पार्क और एनडी तिवारी मैरिज हॉल का निरीक्षण किया जिसमें मैरिज हॉल सबसे अनुकूलित जगह लगी इसलिए संभावना है कि जल्द ही मैरिज हॉल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा।

इसके अलावा बिंदुखत्ता में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने की संभावनाएं तराशी गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल्द ही बिंदुखत्ता में भी वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाएगा। इधर भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रतिबद्ध है । इसलिए यह निरीक्षण किया गया है और जल्द ही हर आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भी लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं और इस विषम परिस्थिति में भी महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं वही पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था कि लालकुआं में अंबेडकर नगर स्थित बने 100 कमरों में कोविड केयर सेंटर बनाया जाए इसके अलावा वैक्सीनेशन की व्यवस्था दुरुस्त हो सके इसके लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी सम्भावित वैक्सिनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया है और जल्द ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए लालकुआं में वैक्सीनेशन सेंटर एवं बिन्दुखत्ता में भी सेंटर खोले जाने को लेकर प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया है सम्भावना जताई गई है कि बिन्दुखत्ता में जड़ सैक्टर स्कूल में सेंटर खोला जाएगा।
यह भी पढ़े 👉 कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में भी मिले तीन मामले
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा लालकुआं मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी , जिला मंत्री संजीव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राजकुमार सेतिया, भरत नेगी, हेमंत नरूला, दीपक जोशी, कुंदन चुफाल एवं रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा एवं नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।