लालकुआं के मनीष कॉलोनी का CRPF में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन

खबर शेयर करें -

लालकुआं: नगर के संजयनगर लाइनपार क्षेत्र में मां पूर्णागिरि मेडिकोज का संचालन करने वाले प्रकाश कॉलोनी के पुत्र मनीष कॉलोनी का सीआरपीएफ (CRPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर चयन हुआ है। यह खबर सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों ने मनीष और उनके परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  सोमवार को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

आज कोयंबटूर स्थित सीआरपीएफ की छावनी में वरिष्ठ अधिकारियों ने मनीष का बैच अलंकरण समारोह आयोजित किया। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में पोस्टिंग मिली है।

प्रकाश कॉलोनी मूल रूप से बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम के रहने वाले हैं। उनके परिवार में दो पुत्रियाँ और एक पुत्र (मनीष) हैं। उनकी बड़ी पुत्री डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं, जबकि छोटी एमबीए करने के बाद सर्विस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में युद्धस्तर पर आपदा राहत कार्य, 95% से अधिक सड़कें खोली गईं

 

मनीष कॉलोनी के सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। यह उपलब्धि लालकुआं क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या
Ad Ad Ad