रानीखेत: स्टेट हाईवे पर भूस्खलन, पेट्रोल पंप का कार्यालय ध्वस्त, कर्मचारी बाल-बाल बचा

खबर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित बमस्यूं गाँव में भूस्खलन के कारण एक पेट्रोल पंप का कार्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस दौरान कार्यालय के भीतर मौजूद एक कर्मचारी जोगेंदर सिंह चमत्कारिक रूप से बच गया, हालांकि उसे हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान ! यहां गड्ढो से पटी सर्विस रोड पर मंडरा रही है मौत , रोजाना होते हैं हादसे पर कोई सुध लेवा नहीं

 

लगातार बारिश बनी वजह

 

लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा दरक गया और भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए, जिसकी चपेट में आकर पेट्रोल पंप का कार्यालय टूट गया। जब यह हादसा हुआ, कर्मचारी जोगेंदर सिंह कार्यालय के अंदर हिसाब-किताब देख रहे थे। लोहे के मजबूत एंगल का सहारा मिलने से वे मलबे में दबने से बच गए और खिड़की से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गवाहों की सुरक्षा के लिए नया अधिनियम, पुराना निरस्त होगा

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। प्रधान प्रतिनिधि श्याम सिंह मेहरा के अनुसार, खतरे को देखते हुए फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी से गिरे बीडीसी सदस्य के पति की मौत
Ad Ad Ad