उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक मिलेगा अवसर

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने ‘नंदा गौरा योजना’ के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब पात्र लाभार्थी 20 दिसंबर तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत चलाई जा रही है, जिसमें बेटी के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक राज्य सरकार द्वारा दो चरणों में कुल ₹62,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्यूणी में LPG गैस रिसाव से दम घुटने से 3 राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, कमरे से आ रही थी तेज गंध

📅 नई समय सीमा

गतिविधि पहले की अंतिम तिथि संशोधित अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 20 दिसंबर
आवेदन में सुधार का अवसर 21 दिसंबर से 31 दिसंबर

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान कई पात्र लोगों ने विभिन्न वजहों से अभी तक आवेदन न कर पाने की बात कही थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर के बाद आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

💰 योजना के लाभ

‘नंदा गौरा योजना’ गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है और इसका फायदा माँ और बेटी दोनों को मिलता है।

चरण स्थिति सहायता राशि कुल राशि
पहला चरण बेटी के जन्म पर ₹11,000 (माँ-बेटी के संयुक्त खाते में) \multirow{2}{*}{₹62,000}
दूसरा चरण बेटी के 12वीं कक्षा पास करने पर ₹51,000
यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्याल्दे के सराईंखेत में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सजीव हुई गढ़-कुमौं की विरासत

अब तक कन्या जन्म और 12वीं उत्तीर्ण करने के आधार पर इस योजना के तहत 30 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

क्या आप नंदा गौरा योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची जानना चाहेंगे?