कार में हूटर लगाकर सड़क पर फर्राटा भरना वकील साहब को पड़ा भारी, पुलिस ने कार से हूटर निकलवा कर किया चालान

Lawyer sahab had to pay a heavy price for speeding on the road with horn in the car, police removed the horn from the car and issued challan

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी। कार में हूटर लगाकर सड़क पर फर्राटा भरना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। उसकी कार पर अधिवक्ता लिखा था और कार में लगा हूटर जोर-जोर से चीख रहा था। पुलिस ने उसे रोका था तो उसने पुलिस पर रौब गांठने की कोशिश की, लेकिन कोशिश कामयाब नही हुई। पुलिस ने सिर्फ बीच सड़क कार से हूटर निकलवाया, बल्कि उसका चालान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज भी शुष्क रहेगा मौसम, पाले और सूखी ठंड से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

 

पुलिस ने रविवार को कोतवाली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी कंट्रोल रूम सूचना पहुंची कि एक यूपी नंबर की कार, जिस पर अधिवक्ता लिखा वो हूटर बजाते शहर में घूम रही है। नैनीताल रोड से कार जैसे ही कोतवाली के पास पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कार में पांच युवक सवार थे। पुलिस ने हूटर लगाने और बजाने की वजह पूछी तो युवक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने तत्काल पांच रुपए का चालान काटा और मोटर मकैनिक को बुलाकर हूटर निकाल लिया। इस दौरान कार सवारों ने रौब भी गांठा, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने भविष्य में हूटर न लगाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: दो CSC सेंटरों में प्रशासन की छापेमारी, निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर फटकार; अन्य संचालक शटर गिराकर फरार

 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक: 28 प्रस्ताव पास, सभी 60 पार्षदों को अहमदाबाद और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के भ्रमण का प्रस्ताव भी मंजूर

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें