विधायक, पूर्व विधायक समेत दर्जनों ने छोड़ी कांग्रेस,अब किसका नंबर, तो क्या आने वाला है सियासी भूचाल?

खबर शेयर करें -

चुनावों का शंखनाद होते ही कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया है। बीते तीन दिनों में कांग्रेस से दर्जनों सीनियर नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। रविवार का दिन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका लेकर आया।

बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा में पहुंच गए।

 

विधायक के इस्तीफे से पहले टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा कांग्रेस छोड़ चुके हैं। हालांकि इन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके और पूर्व सीएम के बेटे मनीष खंडूड़ी, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व मालचंद कांग्रेस छोड़कर भाजपा के हो चुके हैं। उत्तरकाशी व चमोली जिला कांग्रेस मुक्त नजर आ रहा है।

इस बीच सियासी गलियारो में कांग्रेस के कई विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है। दावा है कि कांग्रेस के 03 विधायक कुमाऊं से और 02 विधायक गढ़वाल मंडल से भाजपा के संपर्क में हैं। जो कि आने वाले दिनों में पाला बदल सकते हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी अपना बयान जारी कर राजेंद्र भंडारी का स्वागत किया है।

भट्ट ने अन्य पार्टियों में शेष बचे नेताओं से भी विकसित भारत निर्माण के बड़े मिशन पर मोदी परिवार में सहभागी बनने का आह्वान किया है। भट्ट ने कहा, विकसित भारत एवं उत्तराखंड के संकल्प पूर्ति के लिए कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं का आगे आना मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की गारंटी है।

उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, कि राजेंद्र भंडारी के पास लंबा सामाजिक एवं राजनैतिक अनुभव है, जिसका लाभ पार्टी को चुनावों में मिलने वाला है। उन्होंने कहा, मोदी के भाजपा परिवार में शामिल होने वालों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार पहुंच गया है।

भट्ट ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकसित और सशक्त भारत निर्माण में साथ आने का आग्रह किया । साथ ही कहा, यही समय है, सही समय है राष्ट्र निर्माण के मिशन का हिस्सा बनकर अपना अमूल्य योगदान दें ।