राजू अनेजा, लाल कुआं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे स्वछता अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ऑल इंडिया लाइनेस क्लब से जुड़ी महिलाओं ने बाजार में दुकानदारों एवं ग्राहकों को कपड़े के थैले वितरित कर पॉलिथीन का प्रयोग न करने का आह्वान किया।
ऑल इंडिया लाइनस क्लब के बैनर तले एकत्रित हुई क्लब की पदाधिकारीयो एवं सदस्यों द्वारा बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं खरीदारी करने आए ग्राहकों को कपड़े के थैले वितरित किये गए। इस दौरान लाइनस क्लब की चार्टर्ड अध्यक्ष प्रेमलता खुराना ने सभी क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग पर्यावरण के लिए जहर के समान है हम सभी को पॉलिथीन त्याग कर कपड़े के थैले को अपने प्रयोग में लाना चाहिए जिससे हमारा नगर स्वच्छ व सुंदर नजर आएगा। उन्होंने अपने घर आंगन के साथ-साथ नगर को भी साफ व स्वच्छ रखने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को सड़क पर ना फेंक कर प्रातः आने वाले पर्यावरण कमी को दें। इस दौरान प्रेमलता खुराना प्रियंका अरोरा विमला गोयल निशा अग्रवाल जय भाटिया प्रिया मित्तल,स्वीटी अनेजा,नीरू,सुरुचि सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

