नैनीताल में बम धमाके करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें- पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अलग-अलग स्थान पर बम विस्फोट की धमकी देने वाले अभियुक्त को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ टीम ने 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम नितिन शर्मा है जो खुद को हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा बताकर लगातार धमकियां दे रहा था.

एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक अभी तक इस विषय पर पक्के सबूत हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस की टीम अभियुक्त को नैनीताल कोर्ट में पेश कर गहन जांच पड़ताल शुरू करेगी. देहरादून एसटीएफ के मुताबिक दसवीं पास दिल्ली निवासी नितिन शर्मा से पूछताछ में पता चला कि उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं वो अलग-अलग मस्जिदों में जाकर नमाज भी पढ़ता है. उसके आगे-पीछे कोई नहीं है. नितिन शर्मा से जुड़े लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: समाजसेवी महेश जोशी की मौत के बाद प्रदर्शन, पटवारी की गिरफ्तारी के बाद शांत हुआ मामला

हिजबुल मुजाहिदीन के नाम पर धमकी

एसटीएफ उत्तराखंड के अनुसार आरोपी नितिन शर्मा हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के नाम से बम विस्फोट की धमकी दे रहा था, इससे पहले भी वो दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में भी इसी प्रकार की धमकियां दे चुका है और उसके खिलाफ वहां पर भी मुकदमे दर्ज हैं, ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्त के विषय में अलग-अलग पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ने दर्ज किया ऐतिहासिक राजस्व अधिशेष, CAG रिपोर्ट में ₹5,310 करोड़ की उपलब्धि

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के अनुसार 17 जुलाई 2023 को फेसबुक मैसेंजर के जरिए आरोपी नितिन शर्मा ने नैनीताल मीडिया सेल पुलिस को अगले 24 घंटे में सिलसिलेवार बम धमाके की धमकी दी थी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने 23 जुलाई 2023 को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इससे पहले 4 अक्टूबर 2022 को भी इसी तरह नैनीताल जनपद के अलग-अलग स्थान पर बम विस्फोट की धमकी दी गई थी, ये धमकी फोन के जरिए दी गई थी.

मामले की जांच में जुटी एसटीएफ

यह भी पढ़ें 👉  जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने और बंधक बनाकर धमकी देने के आरोप में आठ लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बार-बार मिल रही धमकियों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की. इसी क्रम में तीन हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद एसटीएफ ने 28 अगस्त 2023 को धमकी देने वाले आरोपी नितिन शर्मा को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं लेकिन उसका फेसबुक पर फर्जी अकाउंट और फर्जी मेल आई जी है. जिसकी मदद से वो भारत के अलग-अलग राज्यों में धमकी देता था.

Ad Ad Ad