
राजू अनेजा,काशीपुर।स्वच्छता सर्वेक्षण-2026 में काशीपुर को देश के शीर्ष शहरों की कतार में खड़ा करने के लिए मेयर दीपक बाली ने सालभर की ठोस और सुनियोजित रणनीति तैयार कर ली है। नगर निगम स्तर पर मंगलवार को इस महत्वाकांक्षी स्वच्छता महाअभियान का औपचारिक शुभारंभ करते हुए बाली ने साफ कर दिया कि अब स्वच्छता काशीपुर की पहचान बनेगी, न कि सिर्फ सरकारी अभियान।
नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष की कार्ययोजना वाला विशेष स्वच्छता कैलेंडर जारी किया गया, जिसमें गली-मोहल्लों से लेकर स्कूल, कॉलेज, बाजार और प्रमुख चौराहों तक चलने वाली गतिविधियों का विस्तृत खाका शामिल है।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि
“इंदौर, भोपाल और सूरत की तरह काशीपुर को भी स्वच्छता का मॉडल शहर बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक—तीनों को एक मंच पर लाया जा रहा है।”
अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान IIC कार्यक्रम के तहत संचालित होगा, जिसमें संचार, जागरूकता और क्षमता निर्माण को तीन मजबूत स्तंभ के रूप में अपनाया गया है।
स्कूलों से शुरुआत, हर घर तक संदेश
एक फरवरी से स्कूलों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम शुरू होंगे। बच्चों के लिए स्वच्छता क्लब बनाए जाएंगे और कॉमिक बुक के माध्यम से सफाई को आदत बनाने पर जोर दिया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो के जरिए युवाओं को जोड़ा जाएगा।
शहर बनेगा स्वच्छता का मंच
60 व्यस्त मार्गों पर बैक-लिट इलेक्ट्रिक कियोस्क लगाए जाएंगे। 17 जनवरी से वार्ड-स्तर पर नुक्कड़ नाटक, समय-समय पर रैलियां और होली के बाद जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। सक्रिय नागरिकों को सम्मानित कर उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा।
यूजर चार्ज से जुड़ी 80 से अधिक महिलाओं को ‘स्वच्छता सखी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जबकि ICCC कंट्रोल रूम से पूरे अभियान की निगरानी होगी।
बच्चे से बुजुर्ग तक, हर वर्ग होगा शामिल
1 फरवरी से स्कूलों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम शुरू होंगे। स्वच्छता क्लब बनाए जाएंगे और बच्चों के लिए चार पेज की आकर्षक कॉमिक बुक तैयार की जाएगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट अवेयरनेस वीडियो चलाकर युवाओं को जोड़ा जाएगा।
नगर निगम का दावा है कि इस रणनीति के जरिए काशीपुर न सिर्फ स्वच्छ दिखेगा, बल्कि स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में मजबूती से अपनी जगह बनाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त रवींद्र बिष्ट, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया सहित बड़ी संख्या में पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

