महापौर दीपक बाली ने निगम की जमीनों का लिया जायजा, शमशान घाट की बदहाली पर जताई नाराज़गी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर ।महापौर दीपक बाली ने मंगलवार को नगर निगम की संपत्तियों का निरीक्षण करते हुए शमशान घाट की खस्ताहाल स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निगम की खाली पड़ी व अतिक्रमित जमीनों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां-जहां निगम की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, वहां त्वरित कार्रवाई की जाए और सभी जमीनों का सीमांकन कर उपयोग की योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि,“निगम की एक-एक इंच जमीन को जनता के हित में सुरक्षित और उपयोगी बनाया जाएगा। किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाला और नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार; चोर गिरोह का सदस्य भी दबोचा

शमशान घाट की दुर्दशा देख भड़के महापौर

शमशान घाट पहुंचने पर वहां की अव्यवस्थित सफाई, क्षतिग्रस्त टीन शेड, लकड़ी भंडारण की बदहाल व्यवस्था और जल निकासी की समस्या को देख महापौर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सात दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कमीशनखोरी की मंडी में विजिलेंस का छापा, लाइसेंस के नाम पर ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया मंडी सचिव

महापौर ने कहा, “शमशान घाट सिर्फ एक स्थान नहीं, बल्कि हमारे समाज की मानवीय और सांस्कृतिक संवेदनाओं का प्रतीक है। यहां की व्यवस्था गरिमापूर्ण होनी चाहिए ताकि अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कार्य में किसी को कठिनाई न हो।”

स्थानीय समस्याएं भी आईं सामने

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद नागरिकों ने भी महापौर को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रमुख रूप से जलभराव, टूटी सड़कें और नियमित सफाई की कमी जैसे मुद्दे सामने आए। महापौर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और भरोसा दिलाया कि जनता की हर समस्या प्राथमिकता से सुलझाई जाएगी।निरीक्षण दल में एमएनए  रविन्द्र सिंह बिष्ट, वार्ड संख्या 3 के पार्षद अनिल कुमार, एसएनए कमल सिंह मेहता, पटवारी  दिलशाद हुसैन, जेई सलमान तथा वर्क एजेंट अभिषेक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे द्वारा किये जा रहे सीमांकन के विरोध में हाथी खाना पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, जनता को दिया हर घड़ी साथ निभाने का भरोसा